पटना, 10 मई 2022। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासी पारा चढ़ चुका है, एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड जातीय जनगणना के मुद्दे पर सहमत नज़र आ रही है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर पटना से दिल्ली तक पैदल यात्रा की बात कही है। मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर अब कोई चारा नज़र नहीं आ रहा है। बस एक ही चारा है कि बिहार से दिल्ली तक जाती जनगणना को लेकर करनी पड़ेगी।