शाहीन बाग हंगामे के बाद, मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में चला MCD का बुलडोजर

2022-05-10 270

MCD का बुलडोजर सोमवार यानी 9 मई को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचा था... लेकिन स्थानीय लोगों और विधायक ने कारवाई का विरोध करते हुए उसे रोक दिया.... वहीं MCD का अतिक्रमण हटाओ अभियान अब भी जारी है...... और 13 मई तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करने की कवायत चलती रहेगी.