.जब रामपुरी चाकू लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के घर पहुंच गया था दाऊद, प्रेमिका का जवाब सुनकर रह गया था दंग

2022-05-10 171

मुंबई में खौफनाक बम ब्लास्ट का प्लान बना कर देश को जख्म देने वाले माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम की तलाश कई मुल्कों की पुलिस को है. एक वक्त था जब दाऊद इब्राहिम मुंबई पर राज करता था लेकिन आज वो गुमनामी की जिंदगी जी रहा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद को लेकर कई किस्से मशहूर हैं....आज बात डॉन की उस गर्लफ्रेंड की जिसे पाने की खातिर दाऊद चाकू लेकर उसके घर में पहुंच गया था.

Videos similaires