पीके की राजनीति में एंट्री के बाद बिहार के राजनैतिक दलों की बढ़ी बेचैनी

2022-05-09 37

दूसरे दलों की चुनावी राह को अबतक आसान बनाने वाले प्रशांत किशोर उर्फ पीके के राजनीति की ओर प्रस्थान से बिहार के दलों में बेचैनी है। कई मुद्दों पर मतभेद रखने एवं दूसरों पर सतत हमलावर रहने वाले सारे दल पीके के विरोध के मामले में एक नजर आ रहे हैं। किसी ने अभी तक पीके के कदम की प्रशंसा नहीं की है। चारों तरफ से हमले किए जा रहे हैं। यह इनकार में स्वीकार का संकेत है। प्रशांत किशोर ने अपनी पहली प्रेस कान्फ्रेंस में 30 साल के लालू-राबड़ी एवं नीतीश कुमार के शासन पर जैसे ही सवाल उठाए, वैसे ही सबने उनके नए अवतार को चौतरफा घेर लिया।

Videos similaires