यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनका देश रूस के साथ युद्ध को लेकर बातचीत फिर से शुरू करने के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जेलेंस्की के हवाले से मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि रूस यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुलाए और युद्ध पर विराम लगाए. साथ ही हम उनके साथ फिर से बातचीत करने के लिए तैयार हैं.उन्होंने युद्ध शुरू होने से पहले दिन का जिक्र करते हुए कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोकने के लिए 23 फरवरी की स्थिति पर फिर से बात होनी चाहिए