डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है... रुपया आज यानी 9 मई को 27 पैसे कमजोर होकर 77.17 पर खुला और 52 पैसे कमजोर होकर 77.42 तक पहुंच गया.... शुक्रवार यानी 6 मई को रुपया 76.90 पर बंद हुआ था.... इस तरह से रुपया के कमजोर होने पर सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी की पुराने भाषण के वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर तंज कस रहे हैं....