ग्वालियर: ग्राउंड के लिए नष्ट होगा इलाके का सबसे बड़ा ऑक्सीजन जोन!

2022-05-08 19

gwalior| एक तरफ सीएम शिवराज रोज एक पौधा लगाकर पौधरोपण के लिए जनता को जागरुक कर रहे हैं...दूसरी तरफ उनकी अगुआई में लगाए गए पौधों को काटा जा रहा है...मामला ग्वालियर के एसएएफ की सेकंड बटालियन के मयूर वन क्षेत्र का है... यहां ग्राउंड बनाने के लिए पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है...आपको बता दें कि करीब 13 साल पहले 2009 में सीएम शिवराज ने ही मयूर वन में पौधरोपण की शुरुआत की थी... असल में मयूर वन इस इलाके का सबसे बड़ा ऑक्सीजन जोन है...पेड़ों के काटने से ऑक्सीजन जोन नष्ट हो जाएगा...

Videos similaires