मुरैना: 40 हजार का इनामी डकैत पुलिस गिरफ्त में, इस वजह से चर्चा में था डकैत कल्ली गुर्जर !

2022-05-08 12

morena| पुलिस गिरफ्त में बैठा ये 40 हजार का इनामी डकैत कल्ली गुर्जर है... कल्ली गुर्जर ने शिवपुरी, मुरैना जिलों में आंतक मचाया हुआ था इसलिए पुलिस ने इनाम का ऐलान किया था..पुलिस कल्ली गुर्जर को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही थी लेकिन पिछले दिनों जब डकैत कल्ली गुर्जर ने एक नाबालिग से शादी करने की डिमांड उसके परिजन के सामने रखी तो फिर पुलिस हरकत में आई..पुलिस ने कल्ली गुर्जर को घेरने के लिए प्लान बनाया... साथ ही कल्ली गुर्जर के जीजा के मकान को ढहा दिया...क्योंकि कल्ली डकैती से कमाए पैसों को अपने जीजा को ही सौंपता था इसके बाद कल्ली गुर्जर बौखला गया था.. पुलिस का दबाव बढ़ता जा रहा था और कल्ली गुर्जर छुपने का ठिकाना ढूंढ रहा था..पुलिस को कल्ली गुर्जर के पास भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले है अब पुलिस ये पता लगाएगी कि कल्ली गुर्जर को कौन हथियार और कारतूस सप्लाई करता था

Videos similaires