Kunal Kamra ने PM Modi के सामने गाना गाते बच्चे का एडिटेड video शेयर किया, फिर पिता ने लगाई क्लास

2022-05-07 96

एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है कॉमेडियन और पीएम मोदी के आलोचक कुणाल कामरा... हार बार की तरह इस बार भी अपनी हरकतों को लेकर ट्रोल हो रहे हैं कुणाल कामरा... कुछ लोगों का तो ऐसा भी कहना है की कुनाल ये कैसे कॉमेडियन हैं जो अपनी कॉमेडी में खुद ही ट्रोल हो जाते हैं... इस बार कुणाल ने पीएम मोदी को ट्रोल करने के लिए 7 साल के बच्चे का इस्तेमाल किया है... ये वही बच्चा है जिसने बर्लिन में पीएम मोदी को भारत माता वाला गाना सुनाया था और पीएम मोदी बच्चे का मनोबल बढ़ा रहे थे... जानें पूरा मामला

Videos similaires