यूक्रेन ने किया दावा 12 रूसी जनरलों को माराअमेरिकी अफसर ने रूसी जनरलों की मौत का किया खुलासा

2022-05-06 1,094

रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर किए गए हमले के 71वें दिन भी यूक्रेनी शहरों पर हमले जारी है। इस युद्ध में अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के कई देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। इस बीच, एक वरिष्ठ अमेरिकी अफसर ने दावा किया है कि यूक्रेन को रूसी यूनिटों के मूवमेंट की खुफिया जानकारी अमेरिका मुहैया करा रहा है। इसी की मदद से कई रूसी जनरलों को यूक्रेन ने निशाना बनाया है

Videos similaires