Ganga Saptami 2022, Ganga Jal Upay: धार्मिक मान्यता है कि गंगा सप्तमी के दिन गंगा पूजन से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. इसके अलावा गंगा सप्तमी के दिन गंगा जल से किये गए कुछ विशेष उपाय करने से जीवन की हर परेशानी से मुक्ति मिल जाती है और व्यक्ति द्वारा किये गए पापों का नकारात्मक फल भी कम हो जाता है.
#NNShraddha #NewsNationShraddha #GangaSaptami2022 #GangaJalUpay