रीतने लगा जगर बांध, आठ माह में 12 फीट गिरा जल स्तर

2022-05-05 37

हिण्डौनसिटी. भीषण गर्मी में जिले का दूसरे बड़ा बांध जगर रीतने लगा है। गर्मी के तीखे तेवरों से बांध में जल स्तर दिनों दिन गिरावट हो रही है। कम भराव के कारण भले ही नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया, लेकिन बीते आठ माह में बांध में जलस्तर करीब 12 फीट कम गया। बांध में गेज पर महज 8 फीट

Videos similaires