children के covid vaccination में जिला lahul spiti के अभिभावक पूरी तरह से सहयोग दें, जिससे अभियान को सफल बनाया जा सके। जिला स्वास्थ्य अधिकारी Dr. Ranjit Singh Vaidya ने कहा कि अभिभावक घर में छोटे बच्चों को vaccination के लिए प्रोत्साहित करें। schools में शिक्षकों की ओर से corona vaccine के लिए बच्चों का उत्साह बढ़ाया जा रहा है। health department लाहौल-स्पीति ने पांच से 11 साल तक के बच्चों का स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 12 से 14 साल के बाद अब पांच से 11 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।