बुधवार को हवामहल-आमेर जोन में 25 लोगों को पट्टे महापौर मुनेश गुर्जर ने दिए। उन्होंने कहा कि इन नियमन शिविरों में ज्यादा पट्टे देकर लोगों को राहत पहुंचाना निगम की प्राथमिकता है। वहीं, निगम मुख्यालय में 21, किशनपोल जोन में 11 और सिविल लाइंस जोन में पांच पट्टे दिए गए।