रायपुर, 4 मई। देश का सबसे बड़ा एलआईसी आईपीओ बुधवार को खुल गया है। पूरे देशभर के निवेशकों को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। यह आईपीओ 9 मई तक खुला रहेगा। इधर इस आईपीओ को जारी किये जाने के विरोध में आज 4 मई को देशभर में लाखों बीमाकर्मियो ने लंच से पहले 2 घंटे के लिए बहिर्गमन हड़ताल करते हुए तीव्र प्रतिवाद का इजहार किया।