Rahu Planet Transit: ग्रह चाहे जिस भी स्थिति में हों इसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है... ग्रहों का गोचर या फिर राशि परिवर्तन का असर व्यक्ति के जीवन पर शुभ या अशुभ किसी भी रूप में देखने को मिलता है.... वहीं राशि के आधार पर ये देखा जाता है कि किस ग्रह की स्थिति शुभ और किस ग्रह की स्थिति अशुभ है.... ग्रहों के गोचर से कुछ जातकों की राशि में अचानक से बदलाव देखने को मिलते हैं ... आइये जानते राहु के परिवर्तन से किन राशि के जातकों की किस्मत बदलेगी....