राज ठाकरे बोले जहां माइक से अजान वहीं बजाएंगे हनुमान चालीसा

2022-05-04 50

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने एक बार फिर ऐलान किया है कि जहां मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरेगा, वहां हनुमान चालीसा होगा. राज ठाकरे ने कहा, यह सामाजिक विषय है, यह धार्मिक नहीं है. अगर वे इसे धार्मिक रंग देते हैं, तो हम भी उसी अंदाज में जवाब देंगे।
#Rajthackrey #MNS #Hanumanchalisa