Koffee with Karan Show बंद होने पर Funny Memes Viral,Koffee with Karan Show Memes Viral । Boldsky

2022-05-04 2

Karan Johar has announced that his show Koffee With Karan has been called off after the last 6 seasons. After this, there will be no further season coming. Giving information about this, Karan himself said, "Hello, Koffee with Karan has been a part of my life and yours for 6 seasons. I think the show has made some impact and has made a place in the history of pop culture. And so with a heavy heart, I am announcing that Koffee With Karan is not going to come back. Closed. One user wrote, "Finally cancer has stopped."

करण जौहर ने ऐलान कर दिया है कि उनका शो कॉफी विद करण पिछले 6 सीजन के बाद बंद कर दिया गया है। इसके बाद अब आगे कोई और सीजन नहीं आएगा। करण ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा, ''हेलो, कॉफी विद करण 6 सीजन्स तक मेरी और आपकी जिंदगी का हिस्सा रहा है। मैं ये सोचता हूं क‍ि इस शो ने कुछ तो प्रभाव डाला है और पॉप कल्चर के इत‍िहास में कहीं तो जगह बनाई है। और इसल‍िए भारी मन से मैं ये अनाउंस कर रहा हूं क‍ि कॉफी विद करण अब वापस नहीं आने वाला है।''शो बंद होने की खबर के बाद लोगों के अलग अलग रियेक्शन आ रहे हैं तो कुछ को खुशी है कि चलो अच्छा है ये शो बंद हो गया। एक यूजर ने लिखा, ''फाइनली कैंसर बंद हो गया।''

#KoffeeWithkaranMemes

Videos similaires