क्यों दी जा रही है LIC IPO में निवेश की सलाह, आने वाले हैं 10 और कंपनियों के IPO

2022-05-04 545

LIC IPO: 21000 करोड़ रुपयों की लागत वाले एलआईसी (LIC) के आईपीओ (IPO) को आर्थिक मामलों के जानकार लंबी अवधि के निवेश (Long Term Investment) के लिए एक अच्छा ऑप्शन मान रहे हैं। इस बीच भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) की राह पर चलते हुए10 और बड़ी कंपनियां अपना सार्वजनिक निर्मग (Initial Public Offering) मई के महीने में लेकर आ रही हैं। इन दस आईपीओ के जरिए मार्केट से 12 हजार करोड़ रुपये जुटाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Free Traffic Exchange