उर्फी जावेद ने बोल्ड लुक छोड़ संस्कारी लुक में मनाई ईद, ऐसा था अंदाज

2022-05-04 409

उर्फी जावेद (Urfi javed)अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं और उनके सोशल मीडिया पर छाए रहने की वजह उनका अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस हैं. एक्ट्रेस आए दिन अतरंगी कपड़े पहने हुए नजर आती हैं. कभी तो वो एकदम बोल्ड हो जाती हैं तो कभी एकदम संस्कारी लुक ले लेती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने लुक को लेकर छा गई हैं.  एक्ट्रेस ने इस बार साड़ी पहन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया है. दरअसल, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो (Urfi Javed Eid Video)साझा किया है जिसे देखकर हर कोई उनका दिवाना हो गया है. 
 
 #UrfiJaved #UrfiJavedInstagram #UrfiJavedPic #UrfiJavedNewDress 

Videos similaires