भोपाल, 3 मई। राजधानी के बंसल हॉस्पिटल में पत्रकार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि टाइम्स नाउ के पत्रकार गोविंद गुर्जर के साथ बंसल हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड ने जमकर मारपीट की। सुरक्षा गार्डों के हौसले इतने बुलंद थे कि पत्रकार बार-बार मिन्नतें व प्रार्थना करता रहा कि मुझे मेरे बच्चों से मिलने दो, मैं माफी मांगता हूं मैंने गुस्सा किया, लेकिन बंसल हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने पत्रकार की एक नहीं सुनी और ताबड़तोड़ हमले किए। जिसमें पत्रकार गोविंद गुर्जर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया। वीडियो में पत्रकार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है।