The government has approved the sale of its 51 per cent stake in helicopter service provider Pawan Hans to Star9 Mobility Pvt Ltd with transfer of managerial control for Rs 211.14 crore. The reserve price for the sale of 51 per cent stake in PHL was fixed at Rs 199.92 crore. The government had received bids from three companies for the sale of Pawan Hans. Out of these, Star 9 Mobility has emerged as the largest bidder with a bid of Rs 211.14 crore.
सरकार ने हेलिकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली सरकारी कंपनी पवन हंस में अपनी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी 211.14 करोड़ रुपये में स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को प्रबंधकीय नियंत्रण के हस्तांतरण के साथ बेचने की मंजूरी दे दी है। पीएचएल की 51 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए आरक्षित मूल्य 199.92 करोड़ रुपये तय किया गया था. पवन हंस की बिक्री के लिए सरकार को तीन कंपनियों से बोलियां मिली थीं. इनमें से स्टार9 मोबिलिटी 211.14 करोड़ रुपये की बोली के साथ सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में सामने आई है.
#PawanHans #Star9Mobility #PawanHansPrivatisation
Pawan hans, Pawan Hans Helicopter, pawan hans sale, Govt sold stake in Pawan Hans, pawan hans Privatisation, pawan hans disinvestment, pawan hans limited, star9 mobility pvt ltd, government of india, pawan hans privatisation, pawan hans news, ccea, पवन हंस, पवन हंस हेलिकॉप्टर, पवन हंस का निजीकरण, पवन हंस में सरकार ने बेची हिस्सेदारी, स्टार9 मोबिलिटी, सीसीईए, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़