सतना, 02 मई। मध्य प्रदेश के सतना में शादी के घर में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार 3 मई को होने वाली शादी की तैयारियों में जुटा था, लेकिन शादी से दो दिन पहले घर में भीषण आग लग गई, जिससे घर के भीतर रखा सबकुछ जलकर खाक हो गया। शादी से पहले हुए इस हादसे ने परिवार के सपनों को तोड़ दिया है। ऐसे में अब परिवार को समझ नहीं आ रहा है कि संकट की इस घड़ी में कैसे शादी हो और कैसे इस मुश्किल स्थिति का सामना किया जाए। रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोटर तहसील के करही कला में यह हादसा सामने आया है।