Barwani News: वास्तविक और मूल जनजातियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ जनजाति सुरक्षा मंच वर्षों से आवाज उठा रहा है. अभी तक बहुत सी सुविधाओं का उपभोग धर्मांतरित लोगों द्वारा किया जाता रहा है. जो आर्थिक और शैक्षणिक दृष्टि से वास्तविक जनजातियों से तुलना में काफी अच्छी स्थिति में हैं.
#BarwaniNews #Barwani #MPNews