जान्हवी कपूर के कपड़े पर ऐसा कमेंट कर बुरी फंसी थीं कैटरीना कैफ, सोनम कपूर ने निकाला था गुस्सा

2022-05-02 155

जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor)ने कम समय में ही अपनी अच्छी खासी पहचान बना ली हैं.  एक्ट्रेस ने कई शानदार फिल्में की है. उनके डांस और फिटनेस पर हर कोई फिदा है.  लेकिन इन दिनों एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें  कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif)ने नेहा धूपिया (Neha Dhupia) के चैट शो बीएफएफ में जान्हवी के छोटे कपड़ों पर कमेंट कर दिया था. लोग अब इस खबर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ तो सपोर्ट में हैं वहीं कुछ इसपर फनी कमेंट्स कर रहे हैं. 
 
#NNBollywood #Bollywood  #SonamKapoor #NehaDhupia #katrinakaif