हल्दी की रस्म में व्यस्त था परिवार, रिसोर्ट के तरणताल में डूबे दो भाई
2022-05-02 102
शहर के निकट मंगरोप रोड पर रिसोर्ट में रविवार दोपहर हृदय विदारक हादसा हुआ। मंगरोप रोड के रिसोर्ट में शादी समारोह में भाग लेने आए दो सगे भाइयों की तरणताल में डूबने से मौत हो गई। पता चलने पर शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई।