पंचांग के अनुसार हर महीने के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि गणेश जी (lord ganesha) को समर्पित होती है. वैशाख के महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी (vinayak chaturthi 2022) के नाम से जाना जाता है. इसे वरद चतुर्थी (varad chaturthi 2022) भी कहते हैं. वैशाख शुक्ल चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी व्रत रखा जाएगा. तो, चलिए आपको बताते हैं कि वैशाख माह में विनायक चतुर्थी का व्रत कब रखा जाएगा.
#VinayakChaturthi2022Date #VinayakChaturthi2022PujaMuhurat #VinayakChaturthi2022PujVidhi #NewsNation