मैडम, नौकरी मिल जाए तो मेरी भी हो जाए शादी

2022-04-30 1

जिले का सबसे छोटे कद का व्यक्ति होने के बावजूद जहाजपुर तहसील के रोपां के लादूलाल सांसी सरकारी सुविधाओं के लिए मोहताज है। वह कहता है कि उसने उपखंड अधिकारी ओमप्रभा समेत कई अधिकारियों से सरकारी नौकरी दिलवाने की गुहार की, वह मानता है कि यदि उसे नौकरी मिल जाए तो फिर शादी भी