drinking water: पीने के पानी के लिए छह किलोमीटर का चक्कर लगाना बना मजबूरी-video

2022-04-29 40

कोई मोटरसाइकिलों पर बंधी पीपीयों के साथ, तो कोई हैण्डपम्प पर लगी पीपीयों की कतार के साथ या फिर हैडंपम्प पर अपनी बारी का इंतजार करते लोग यह नजारा सुबह शाम क्षेत्र से गुजर रहे खेडीया दुर्जन मार्ग पर पचीपला के रास्ते नहर पर लगे हैण्डपम्प का है जो रोजाना देखा जा सकता है।