केन्द्र या राज्य, तेल के खेल का मुजरिम कौन? किसका टैक्स ज्यादा भारी? | States Vs Centre on Fuel Taxes

2022-04-29 318

States Vs Centre on Fuel Taxes: पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गैर बीजेपी शासित राज्यों से मुख्यमंत्रियों से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स करने की अपील करते हैं। जिसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केन्द्र सरकार पर टैक्स कलेक्शन का ज्यादा हिस्सा लेने की बात कहते हैं और इसी के साथ केंद्र बनाम राज्य की पुरानी खींचतान एक बार फिर सतह पर आ जाती है। जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में आइये जानते हैं कि पेट्रोलियम उत्पादों में लगने वाले टैक्स में किसका हिस्सा ज्यादा है...