Chhavi Mittal का Breast Cancer Surgery के बाद Husband को Lip Lock,Wedding Anniversary Celebration

2022-04-29 1,295

Chhavi Mittal, who underwent breast cancer surgery on Monday , celebrates her 17th wedding anniversary with husband Mohit Hussein today (April 29). The actress posted photos wherein she is seen kissing her husband affectionately.Chhavi penned the sweetest note for Mohit alongside. She went down the memory lane and recalled how her father had warned him of her illnesses. It's just that back then they didn't know one of them could be as scary as cancer.

सोमवार को ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी कराने वाली छवि मित्तल आज (29 अप्रैल) पति मोहित हुसैन के साथ अपनी शादी की 17वीं सालगिरह मना रही हैं। अभिनेत्री ने तस्वीरें पोस्ट कीं जिसमें वह अपने पति को प्यार से किस करती नजर आ रही हैं। छवि ने मोहित के लिए सबसे प्यारा नोट साथ में लिखा है। कि कैसे उसके पिता ने उसे उसकी बीमारियों के बारे में चेतावनी दी थी। बात बस इतनी ही है कि तब उन्हें नहीं पता था कि उनमें से एक कैंसर जितना डरावना हो सकता है।

#ChhaviMittalBreastCancer