Piyush's drone पीयूष का ड्रोन आसमां से करेगा खेतों की रखवाली

2022-04-28 3

Piyush's drone will guard the fields from the sky वस्त्रनगरी के पीयूष अणीजवाल कृषि क्षेत्र में नवाचार में लगे हुए है। आसमां से वह खेतों में कीटनाशक दवा का छिडकाव, बीजारोपण के साथ ही फसलों की निगरानी के लिए वह ड्रोन्स के जरिए कई नवाचार किए है जो भविष्य में कृषि क्षेत्र में हरित क्रांति लाएंगे।