कोरोना के बीच दुनिया में कहर मचा सकता है ये वायरस, इंसानों में पहली बार इस स्ट्रेन की पुष्टि

2022-04-27 1

कोरोना की चौथी लहर में #XEVariant से परेशान चीन की चिंता और बढ़ गई है। दरअसल, #Coronavirus संक्रमण के बीच हेनान प्रांत में एक शख्स में #Birdflu के #H3N8 स्ट्रेन संक्रमण की पुष्टि हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी इंसान में इस स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। हालांकि ये इंसानों को अभी संक्रमित नहीं कर सकता है, लेकिन विशेषज्ञ इसे खतरे के रूप में देख रहे हैं।
#COVID19Pandemic #CoronavirusOutbreak

Videos similaires