लता मंगेशकर के पिता ने दो सगी बहनों संग इस वजह से की थी शादी, वजह जानें

2022-04-26 66

म्यूजिक इंडस्ट्री में लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)के परिवार ने अहम भूमिका निभाई है. इनके परिवार ने फिल्मों में गाने का ऐसा मेल दिया, जिससे हर कलाकार अपनी फिल्मों में इनसे ही गाने की चाहत रखने लगा.  लता मंगेशकर ने मानों म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना आधिपत्य ही स्थापित कर दिया हो. उनके गानों के प्रति लोगों का अलग ही क्रेज है. भले ही लता दीदी इस दुनिया में नहीं है, लेकिन लोग उनके गाने को बड़े ही चाव से सुनते हैं.  उनकी आवाज में जो बात है वो किसी और की आवाज में दिखता ही नहीं है.  वहीं बिते दिन लता जी के पिता दीनानाथ मंगेशकर पुण्यतिथि थी.  आज आपको लता दीदी के पिता के कुछ अनसुने किस्से से आपको रूबरू करवाते हैं. 
 
#DinanathMangeshkarWedding  #DeenanathMangeshkarBiography #LataMangeshkar #LataMangeshkarLatestNews

Videos similaires