हवा में पांच फीट तक उछली कार, सीसीटीवी में कैद घटना

2022-04-26 3

Raisen। रविवार की रात सागर रोड स्थित खरगावली पर डिवाइडर के कारण एक घंटे के अंतराल से दो कार हादसे का शिकार हुईं। बेगमगंज से रायसेन की और आ रही कार डिवाइडर से टकराकर ऊंची उछली और हवा में पलटियां खाते हुए नीचे गिरी। इस हादसे में कार में सवार पांच लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। यह पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां बने डिवाइडर से आए दिन यहां एक्सीडेंट होते हैं।

Videos similaires