videoसाढ़े 5 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपी से पूछताछ जारी
2022-04-24
15
जिले के छबड़ा-छीपाबड़ौद क्षेत्र में अफीम का उत्पादन होता है। इससे इस क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी व खरीद-फरोख्त का धधं खूब चलता है। क्षेत्र में प्रदेशके विभिन्न इलाकों से भी मादक पदार्थो के खरीदार यहां पहुंचते है।