Guna। गुना जिले के मधुसूदनगढ़ में एक फरियादी ने पुलिस प्रशासन पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए थाने में ही जहर खा लिया। जब उसकी तबियत बिगड़ी तो पुलिस उसे विदिशा जिले के आनंदपुर अस्पताल ले गई। जहां उसकी हालात बिगड़ती चली गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उसे भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। करेला गांव में निवासी मदन सिंह मीणा ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। अब मामले पर पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं।