नोख. क्षेत्र में रविवार को दो जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई । जानकारी के अनुसार नोख गांव में एक रहवासी घर के पक्के मकान में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जल गया तो मदासर क्षेत्र में आज लगातार दूसरे दिन झाड़ियों में आग लगने से पेड़ पौधे जलकर राख हो गए । गांव में बाबूलाल न