भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि जिस तरह से एक धर्म विशेष को टारगेट किया जा रहा है, उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत मैसेज जा रहा है। टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों को तीन महीने के अंदर 10 साल पुराने ट्रैक्टर बंद करने की चेतावनी दी है। ऐसे में हमारा कहना है कि जो सरकार में खासकर बीजेपी में 10 साल पुराने लोग हैं उन्हें भी पार्टी से बाहर किया जाए।