1844 बोरी जीरे की आवक, भाव सामान्य, खाद्य तेलों में तेजी
2022-04-23
129
जोधपुर की कृषि मंडिय़ों में शनिवार को खाद्य तेलों में उबाल देखा गया। वहीं प्रमुख मसाला फसल जीरा सहित ग्वार-गम, ईसब में सामान्य ग्राहकी के चलते भाव सामान्य रहे। लेकिन जीरा मंडी में जीरे की 1844 बोरियों की आवक हुई।