विश्व पुस्तक दिवस

2022-04-23 11

अकेलेपन की बात हो या ज्ञान बढ़ाने की चाह या फिर जीवन में सफल होने की बात हो, एक पुस्तक ही इंसान की सच्ची दोस्त होती है। यह बात अलग है कि कौन किस तरीके व उद्देश्य को लेकर किताब पढ़ रहा है, लेकिन जहां तक ज्ञान कोष बढ़ाने की बात है तो लोगों का पढ़ाई का विषय बदल रहा है।