A few days after the wedding, Ranbir Kapoor has reached Kullu-Manali to enjoy the beautiful plains. Here he has not arrived for the honeymoon but for the shooting of the film. Ranbir Kapoor and actress Rashmika Mandanna have started shooting for their upcoming film 'Animal'.
शादी के कुछ दिन बाद रणबीर कपूर हसीन वादियों का आनंद लेने कुल्लू-मनाली पहुंच गए हैं। यहां वह हनीमून मनाने नहीं बल्कि फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। रणबीर कपूर और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग शुरू कर दी है।एनिमल फिल्म की शूटिंग मनाली में कर रहे है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है जो कि उनके फैन पेज से शेयर किया गया है ।
#RanbirKapoor #AliaBhatt