राज्यसभा सदस्य और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने शुक्रवार को न्यायपालिका पर हमला बोला। कहा कि "अदालत का सभी को राहत देने और एक विशेष विचारधारा को राहत देने में पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण है"। वहीं, भाजपा नेता किरीट सोमैया को कोर्ट से राहत मिलने पर पक्षपातपूर्ण रवैया कहकर न्यायाधीशों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाने के लिए इंडियन बार एसोसिएशन ने राउत के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।