Coronavirus News: एक बार फिर दिखा कोरोना का रौद्र रूप... देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 380 मामले सामने आए हैं.... इनमें से 1 हजार 9 मामले केवल दिल्ली से हैं.... हालांकि प्रशासन ने स्कूल बंद करने से मना कर दिया है.. साथ ही मास्क न लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है... इसके साथ ही कहां क्या नियम लगाए गए हैं इस बुलेटिन के माध्यम से समझें....