पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने वादों को पूरा काने में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक घोषणा की कि पंजाब में अब अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हुआ, तो राज्य सरकार एक करोड़ की राहत राशि देगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसकी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी पर शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों को एक करोड़ की राहत राशि मिलेगी.