Raipur। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित परसा कोल खदान के एक्सटेंशन का विरोध जोर पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने जंगल की जैव विविधता को नुकसान बताते हुए खनन की अनुमति निरस्त करने की मांग की है। जब सरगुजा कलेक्टर संजीव झा फ़तेहपुर पहुंचे तो लोगों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा। कलेक्टर झा का नियमित दौरा था। जिसके तहत वे अक्सर गांव गांव पहुंच कर ग्रामीणों से सीधे संवाद के ज़रिए योजनाओं का क्रियान्वयन और तमाम चीजें समझ रहे हैं।