गोरखपुर जिले के गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों (पीएसी जवान) पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को मंगलवार को 11.30 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को उसके हाथ का ऑपरेशन किया गया। हमले के दौरान लोगों की पिटाई से उसका हाथ टूट गया था। जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा में मुर्तजा को जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में रखा है। फिजिशियन डॉ. राजेश कुमार और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश कुमार की निगरानी में उसका उपचार चल रहा। उसकी लगातार निगरानी की जा रही है। बुधवार सुबह मुर्तजा की हृदय संबंधी जांच की गई। इसके बाद हाथ का ऑपरेशन किया गया।