जहांगीरपुरी: मस्जिद के कोने पर बनी दुकानों पर चला एमसीडी का बुलडोजर

2022-04-20 3

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में #MCD ने अतिक्रमण हटाओ शुरु किया है। इसके तहत एमसीडी के बुलडोजर ने वहां की मस्जिद के कोने पर बनी दुकानों को तहस नहस किया। हालांकि #SupremeCourt ने इस कार्यवाही पर रोक लगा दी है, लेकिन उसके बाद भी यह कार्रवाई जारी रही। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें आदेश की प्रति नहीं मिली है।
(वीडियो सौजन्य - एएनआई)
#JahangirpuriViolence

Videos similaires