प्याज से एलर्जी होने के लक्षण ? जानें इसका कारण और इलाज के तरीके । Boldsky

2022-04-20 31

Today we cannot even imagine eating any non-vegetarian or vegetarian without onion. But some people can be allergic to onions like a common allergy. At the same time, most people do not know about allergy to onions. He sometimes feels sensitivity to onions, but does not realize that he is allergic to onions. Some people have a reaction by eating, touching or smelling raw onions. Other people may experience allergy symptoms to both raw and cooked onions. Onions are a part of the plant genus Allium, which may be a major reason behind onion allergies. These alliums can trigger allergies in some people. Today we will tell you about how people can be allergic to onions.

प्याज के बिना आज हम किसी भी मांसाहारी है या शाकाहारी खाने की कल्पना मात्र भी नहीं कर सकते। पर कुछ लोगों को एक आम एलर्जी की ही तरह प्याज से एलर्जी हो सकती है। वहीं ज्यादातर लोगों को प्याज से एलर्जी के बारे में पता हूी नहीं होता है। वो कई बार प्याज के प्रति संवेदनशीलता महसूस करते हैं, पर समझते ही नहीं कि उन्हें प्याद से एलर्जी हुई है। कुछ लोगों को कच्चा प्याज खाने, छूने या सूंघने से प्रतिक्रिया होती है। अन्य लोगों में कच्चे और पके हुए प्याज दोनों से एलर्जी के लक्षणों का अनुभव किया जा सकता है।प्याज पौधे के जीनस एलियम का एक हिस्सा है, जो प्याज से एलर्जी के पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है। ये एलियम कुछ लोगों में एलर्जी को ट्रिगर कर सकता है। आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे कि कैसे लोगों को प्याज से एलर्जी हो सकती है।

#OnionAllergy

Videos similaires