रामनवमी के बाद 10 राज्यों में हुई हिंसा, कहीं नॉनवेज, तो कहीं शोभायात्रा रहा दंगे की वजह

2022-04-19 375

10 अप्रैल यानी रामनवमी का दिन, इस दिन को देशभर में धूमधाम से मनाया गया... कई राज्यों में रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया....इस दौरान कुछ राज्यों में शोभायात्रा पर पथराव भी हुए.... जिसके बाद से देश के कई राज्यों में अभी तक तनाव का माहौल बना हुआ है... पथराव की वजह से खरगोन जैसा हिंसा भी देखने को मिला है... यह हिंसा सड़कों तक ही नहीं बल्कि भारत के प्रमुख संस्थानों में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रावास तक पहुंच गई है...

Videos similaires